महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी इमरजेंसी सेवाओं से लैस किए जा रहे हैं। अब इन केंद्रों पर सिर्फ बुखार, खांसी, मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य बीमारियों का ही इलाज नहीं होगा। इमरजेंसी में भी उपचार मिल सकेगा।
इससे गांवों में रहने वाले लोगों को ट्रॉमा, बर्न, सर्पदंश, हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपात स्थिति में तत्काल राहत मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 192 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन केंद्रों को इस तरह सुसज्जित किया जा रहा है कि किसी भी इमरजेंसी केस को प्राथमिक स्तर पर संभाला जा सके। शासन के निर्देशानुसार, इन सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है।