Maharajganj News : बुधई हत्याकांड का चौथा आरोपी हुआ गिरफ्तार

12 Jul 2025 09:24:20

महराजगंज। कटहरा गांव में हुई बुधई हत्याकांड के मामले में चौथे आरोपी संदीप को कोतवाली पुलिस ने घुघली थाना क्षेत्र के बसंतपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए चालान किया है।

कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, बुधई के हत्या की इस साजिश में संदीप की अपने जीजा अमित के साथ मुख्य भूमिका रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप मृतक बुधई का रिश्तेदार अमित का जीजा है, जो पहले ही इस मामले में आरोपी बन चुका है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने की साजिश संदीप ने ही रची थी और अन्य आरोपियों को साथ जोड़कर हत्या को अंजाम दिलवाया।

बुधई की हत्या मंगलवार को रात्रि में कटहरा गांव में की गई थी, जिसमें पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी। आखिरकार संदीप निवासी बसंतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया है।
Powered By Sangraha 9.0