
दुर्गेश प्रजापतिसिसवा बाजार । शुक्रवार की शाम सिसवा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने बंदी डाला गांव स्थित एक खाद गोदाम पर छापेमारी की। यह कार्रवाई क्षेत्र में यूरिया की किल्लत और किसानों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए की गई। विधायक ने कोठीभार थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम की जांच जिला कृषि अधिकारी की मदद से की और अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सील कर दिया गया।
विधायक ने जानकारी दी कि शनिवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में गोदाम का सील खोला जाएगा और यूरिया का वितरण सरकारी दर 266 रुपये प्रति बैग के हिसाब से किया जाएगा।
विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा
हम किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र के किसान और जनता मेरे लिए सर्वोपरि हैं। जो भी किसानों का शोषण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।