Maharajganj News : नवजात भतीजी की मौत सहन नहीं कर सका चाचा, फंदा लगाकर दी जान

12 Jul 2025 14:53:59

चौक बाजार
। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ में युवक को अपनी नवजात भतीजी की मौत सहन नहीं कर सका। परिजनों की गैरमौजूदगी में अपने कमरे में फंदा लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले ली।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के लखिमा निवासी सोनू-मोनू दो भाई है। मोनू छोटा था। बृहस्पतिवार को मोनू की भाभी मृत बिटिया पैदा हुई। भतीजी की मौत की जानकारी मोनू को हुई तो वह परेशान हो गया। परिजनों को बोला कि मुझे यह जानकारी हुई रहती तो भाभी का ऑपरेशन करा बिटिया को बचा लेता।

जब परिजन नवजात को दफन करने चले गए तो मोनू नवजात बिटिया का गम बर्दाश्त नहीं कर सका और अपने कमरे में जा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन कुछ समय बाद लौटे तो मोनू को नहीं देख उसके कमरे में गए तो पंखे से लटका हुआ देख दहाड़े मार रोने लगे। कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।
Powered By Sangraha 9.0