महराजगंज : सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गोपाला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मंगलवार शाम 5:00 बजे सदर तहसील क्षेत्र के पड़ताल के दौरान देखने को मिला कि यहां लगने वाले बाजार में मीट, मांस, मछली जैसे अपशिष्ट खुले में फेंके जा रहे हैं और बाजार में जमा कूड़ा-कचरा भी हटाया नहीं जा रहा है। इससे क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई हैं।
आसपास के घरों में रहने वाले लोग गंभीर रूप से परेशान हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। गंभीर बात यह है कि गांव में लाखों रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र की स्थापना की गई थी, लेकिन वह सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी बाजार में कभी नजर नहीं आता और न ही नियमित सफाई होती है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो पंचायत और न ही प्रशासन ने इस दिशा में कोई प्रभावी कदम उठाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कूड़ा निस्तारण केंद्र को क्रियाशील बनाया जाए, लापरवाह सफाईकर्मियों पर कार्रवाई हो और बाजार में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र को गंदगी और बीमारियों से निजात मिल सके वही इस संबंध में ADO पंचायत ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी