महराजगंज। शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए मंगलवार को फरेंदा तहसील क्षेत्र में चार स्कूल और एक कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण संचालित मिले। डीआईओएस के निर्देशन में जांच नोडल मो. कादिर खान (प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक स्कूल बसंतपुर- मिठौरा) ने जांच की।
उदितपुर-लोक विद्या पीठ नगर में बिना मान्यता पंजीकरण के इंटर तक एक स्कूल संचालित पाया। इसी तरह समरधीरा से महदेवा मार्ग पर आठवीं कक्षा तक व 10 वीं तक एक स्कूल भैया फरेंदा में संचालित पाया। फरेंदा बुजुर्ग मे पांचवी की मान्यता पर आठवीं तक संचालित स्कूल और महदेवा से महलगंज मार्ग पर बिना पंजीकरण एक कोचिंग सेंटर संचालित होते पाया। इसकी रिपोर्ट उन्होंने डीआईओएस कार्यालय भेजी है।