महराजगंज। बारिश का मौसम और उमस भरी गर्मी ने आम जनों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ये उमस भरी गर्मी पेट का संक्रमण बढ़ा रही है। पेट दर्द, गैस, अपच, भूख न लगना व डायरिया की समस्या तेजी से बढ़ रही है।
मंगलवार को ओपीडी में 24 रोगी ऐसे पहुंचे जिन्हें पेट से जुड़ी तकलीफ थी। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाओं का परामर्श दिया।
मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 713 रोगियों का उपचार हुआ। संक्रमण के कारण पेट से जुड़े, वायरल व त्वचा रोगियों की अधिकता देखी गई। पेट की समस्या लेकर पहुंचे रोगियों की जांच कराने पर अधिकतर में संक्रमण की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों का कहना है कि इस समय पेट, वायरल और त्वचा रोगों से जुड़ी शिकायतें बढ़ रही हैं। मरीजों को उबालकर ठंडा किया गया पानी पीने, बासी भोजन से परहेज करने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।