निचलौल। भारत नेपाल इंटेरनेशनल बाॅर्डर पर मंगलवार को देर शाम सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी तलाशी लेने पर दो किलो सोना बरामद हुआ।
टीम मामले में दोनों युवकों और बरामद सोना को कब्जे में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल बाॅर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक नेपाल राष्ट्र से सोना लेकर अवैध तरीके से भारत ने प्रवेश करने वाले है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों की टीम कनमिसवा बाॅर्डर के पास पगडंडी पर घेराबंदी कर ली।
इसी दौरान दो युवक नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते दिखाई दिए। जिन्हें रोक पूछताछ की गई। पता चला कि एक युवक बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी है, जबकि दूसरा युवक गोंडा जिले का रहने वाला है।
दोनों युवकों की तलाशी लेने पर करीब दो किलो अवैध सोना बरामद हुआ।
घटना के बाद बाॅर्डर पर हड़कंप मच गया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले की उन्हे जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मामले में दोनों से पूछताछ जारी है।