Maharajganj News : निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, यूरिया खाद की किल्लत को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

19 Jul 2025 18:19:10

दुर्गेश प्रजापति


निचलौल। महराजगंज आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सिसवा विधानसभा (317) के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी (डीएम), महराजगंज को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि निचलौल क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समिति गोदामों पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है, जबकि इस समय किसानों को इसकी सख्त जरूरत है।

किसान सुबह से लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है। मजबूरीवश किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। जाहिद अली ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, फिर भी किसानों को खाद जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। देश में खाद की कमी है, लेकिन हर गांव और शहर में सरकार ने मधुशालाएं खोल रखी हैं। सरकार के वादे केवल टीवी और अखबारों तक सीमित हैं।  ज़मीनी हकीकत कुछ और है।

पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सभी खाद गोदामों पर यूरिया खाद की व्यवस्था नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी इस प्रदर्शन में विनोद मौर्य, राधेश्याम यादव, विनोद भारती, रज्जाक अली, राजू भारती, कैलाश, दशरथ, अमरनाथ, श्रीकांत, मोइनुद्दीन, अंबिका यादव, रिजवान अली, उस्मान परदेसी, अली मोहम्मद, तौकीर, सादिक, वंश बहादुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
Powered By Sangraha 9.0