महराजगंज। जिले के फरेन्दा तहसील क्षेत्र के रामनगर में बुधवार सुबह सागौन की लकड़ी से भरी एक पिकअप खेत में पलट गई। पिकअप में 12 बोटा सागौन की लकड़ी लदी हुई थी।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर वन दरोगा संदीप राणा के नेतृत्व में टीम ने लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। राणा ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में वन विभाग के कर्मचारी अभिषेक बाजपेई और विक्रांत सिंह भी मौजूद थे। वन विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है । वन विभाग के वन दरोगा संदीप राणा ने बताया कि वहां लकड़ी कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।उनके साथ अभिषेक बाजपेई,विक्रांत सिंह वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।