Politics : महराजगंज मुक्ति मोर्चा की बैठक संपन्न, युवाओं को राजनीति में लाने की पहल

    20-Jul-2025
Total Views |

महराजगंज। महराजगंज- फरेंदा हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार की दोपहर महराजगंज मुक्ति मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। मोर्चा के संस्थापक ने शिक्षित युवाओं को राजनीति में लाकर भ्रष्टाचार समाप्त करने के साथ विकास को मजबूत करने की बात कही और सभी का सहयोग मांगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक श्यामसुंदर दास ने कहा कि जनपद में सांसद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि चुनकर भी जिले की जनता विकास के लिए तरस रही है, लेकिन अब महराजगंज मुक्ति मोर्चा उनकी समस्या के लिए आवाज बनेगा। जून 2024 में संगठन की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई थी। अब जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय कमेटी गठित कर 2026 का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन में सहभागी बनेगा। शिक्षित युवाओं को इसमें उतारकर राजनीति शुद्धिकरण व बदलाव लाने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे। इस मौके पर धर्मराज, सुमित, बिंद्रेश, आनंद, अभिषेक, विनय, जगमोहन, अरुण मौजूद रहे।


संयोजक हुए तय
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संयोजक तय किए गए। महराजगंज का जिला संयोजक सुमित वर्मा को बनाया गया। पनियरा से विपिन कुमार, घुघली गोपाल श्रीवास्तव, सदर अरुण कुमार, खुटहा महेंद्र निषाद को चुना गया। कन्हैया वर्मा, विनय वर्मा, संदीप कुमार, आनंद वर्मा कमेटी सदस्य बनाए गए।