Himachal Wedding Viral Video : इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गाँव से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के दो पति हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक महिला ने दो सगे भाईयों से शादी की हैं। लेकिन ऐसा कैसे। तो जानिए क्या कहता है रिवाज।
ये लोग हिमाचल के सिरमौर के शिलाई गांव के रहने वाले हैं। ये शादी पूरी सहमति और सामुदायिक भागीदारी के साथ हुई। लेकिन कैसे? क्या एक महिला के दो पति हो सकते हैं ?आखिरकार क्यों सुनीता ने दो पतियों को चुना, क्या ये किसी तरह की जबरदस्ती थी जो सुनीता के की गई है ? तो इसका जवाब है नहीं... ये शादी हाटी समुदाय की बहुपति (पॉलीएंड्री) परंपरा पर आधारित है, जिसमें एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं।
दुल्हन सुनीता का कहना है कि यह मेरा स्वयं का निर्णय था। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। मैं इस परंपरा को जानती हूं और इसे अपनी इच्छा से अपनाया है।
बता दें कि इस अनूठी शादी में सैकड़ों गांववाले और रिश्तेदार शामिल हुए। तीन दिन तक चले समारोह में पारंपरिक ट्रांस-गिरी व्यंजन परोसे गए और पहाड़ी लोकगीतों पर नृत्य करते ग्रामीणों ने शादी को उत्सव का रूप दे दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे गांव में ही तीन दर्जन से अधिक परिवारों में दो या तीन भाइयों की एक पत्नी होती है। लेकिन ऐसी शादियां आमतौर पर चुपचाप होती हैं। यह शादी ईमानदारी और गरिमा के साथ सार्वजनिक रूप से मनाई गई, जो इसे खास बनाती है।