Maharajganj News : एक ही घर में निकले कोबरा के 22 जीवित बच्चे, मचा हड़कंप

    23-Jul-2025
Total Views |

महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोदना के टोला नौडिहवा में एक घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जीवित अवस्था में कोबरा के 22 बच्चे उनके घर से बरामद हुए। यह दृश्य देखकर परिवार वाले डर गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गयी।

सूचना पर पहुंचे वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी, कुलदीप मौर्य, संदेश पटवा व राजेश पटवा की टीम ने काफी सतर्कता बरतते हुए कोबरा के बच्चों का रेस्क्यू किया और सभी को निचलौल रेंज के तरहवा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

नौडिहवा गांव निवासी नागेन्द्र के घर में अचानक सांप के बच्चों को देखकर परिवार के लोग घबरा गए। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव के ग्रामीण रेस्क्यू के बाद राहत महसूस कर रहे हैं कि समय रहते वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी कोबरा के बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया।

विशेषज्ञों का मानना है कि संभवतः किसी कोबरा मादा ने घर के किसी कोने में अंडे दिए होंगे, जिससे ये बच्चे निकले। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।