Maharajganj News : शटडाउन के बाद भी चालू हुई बिजली से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने जाम किया NH730

23 Jul 2025 12:40:29

महाराजगंज। जिले के बड़हरा रानी निवासी 21 वर्षीय नीरज सिंह की बुधवार सुबह रूधौली भावचक में बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। नीरज संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, जो सुबह 8 बजे बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे।

बताया गया कि उनके सहयोगी लाइनमैन ने शटडाउन लिया था, लेकिन काम के दौरान अचानक विद्युत सप्लाई बहाल हो गई, जिससे नीरज को जोरदार करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नीरज के पिता महेंद्र सिंह खेतीबाड़ी करते हैं, जबकि उनकी मां संगीता गृहिणी हैं।

नीरज परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उनका बड़ा भाई दीप नारायण पढ़ाई करता है, सबसे बड़ी बहन सीमा की शादी के लिए रिश्ता तलाशा जा रहा था। नीरज ने हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की थी और परिवार का आर्थिक बोझ उठाने के लिए संविदा पर काम कर रहे थे।

इस हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 730 को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय, नगर चौकी इंचार्ज अरुण सिंह और नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और मामले की जांच शुरू की।

परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। नीरज की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जांच जारी है।
Powered By Sangraha 9.0