पनियरा। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत निवासी एक युवती ने महुंअवा शुक्ल गांव निवासी शिवम नामक एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पहले दुष्कर्म करने, फिर मंदिर में दबाव बनाकर शादी के बाद मुकदमें में सुलह करवाकर घर से खदेड़ने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
तहरीर के अनुसार, बीते जनवरी माह में बगल के गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसमें केस दर्ज होने के बाद वह जेल चला गया। इसके बाद युवक के घर वालों ने युवती पर दबाव बनाकर पनियरा स्थित रहसुगुरु मंदिर में उससे शादी करवा दी। शादी के बाद युवती युवक साथ उसके घर जाकर रहने लगी।
फिर युवक ने युवती को न्यायालय ले जाकर मुकदमे में सुलह करा दिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसे झांसा देकर 13 जुलाई को गोरखपुर के सहजनवा में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराकर 16 जुलाई को उसके पति शिवम, उसके पिता बेचन, मां कमलावती व भाई संदीप ने मारपीट कर उसके मायके पहुंचा दिया।
थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शिवम उसके पिता बेचन मां कमलावती व भाई संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।