महराजगंज। बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न मार्गों पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत फरेंदा बाईपास, परतावल चौक और कतरारी में 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई। बिना फिटनेस पेपर के चल रहे एक स्कूल वाहन और ओवरलोड मिनी ट्रक को सीज किया गया। साथ ही, 52 वाहनों का ई-चालान कर करीब दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रमुख मार्गों में फरेंदा बाईपास, परतावल चौक और कतरारी में करीब 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिसमें 12 चार पहिया वाहन और अन्य प्रकार के वाहन शामिल थे।
इन वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान फरेंदा मार्ग पर एक स्कूल वाहन (मैजिक) की जांच की गई, जो मानक से अधिक बच्चों को लेकर विद्यालय से उनके घर छोड़ने जा रहा था। वाहन चालक की ओर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई थी।
कार्रवाई करते हुए स्कूल वाहन को सीज कर आईटीएम चौकी को सौंप दिया गया। कतरारी-श्यामदेउरवा मार्ग पर वाहन जांच के दौरान एक मिनी ट्रक को ओवरलोड पाया गया। ट्रक को भी सीज कर श्यामदेउरवा चौकी को सुपुर्द कर दिया गया।