Maharajganj News : 18 घंटे के शेड्यूल के बावजूद बिजली गायब, लोगों ने किया हल्ला बोल

    24-Jul-2025
Total Views |

महराजगंज। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान धानी क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा व प्रधान संजय साहनी के नेतृत्व में कानापार के रामजानकी मंदिर पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आपूर्ति की दशा सुधारने की मांग करने लगे। लोगों का कहना रहा कि जब तक सार्थक कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन चलता रहेगा। धरने की सूचना पाकर करीब दो घंटे बाद एसडीएम फरेंदा विजय यादव ने तहसीलदार फरेंदा वशिष्ठ वर्मा व बिजली विभाग एसडीओ राजीव नायक के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

एसडीएम के आश्वासन पर लोग माने और ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। लोगों का कहना रहा कि धानी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है। कब बिजली आती है और कब गुल हो जाती, कोई ठिकाना नहीं रह गया है। अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। धरने की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि 18 घंटे आपूर्ति का शेड्यूल है, लेकिन टुकड़ों में दस से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे किसानों को खेती करने में और व्यवसायियों को दुकानदारी करने में दिक्कत हो रही है। घर पर लोग चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं।

प्रधान संजय साहनी ने बताया कि विभाग द्वारा जो शेड्यूल बनाया गया है, उसमें पूरे दिन में सिर्फ 3 घंटे ही लाइट मिल पा रही है। यह इस भीषण गर्मी में पर्याप्त नहीं है। एडीएम को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणो ने सुबह 10 बजे से 4 बजे तक और सायं 6 बजे से सुबह 6 बजे तक आपूर्ति कराने की मांग की है। एसडीएम विजय यादव ने बताया कि कि धानी में 18 घंटे बिजली का शेड्यूल है, लेकिन कुछ कारणों से 18 घंटे लाइट नहीं मिल पा रही थी। इसे जल्द सही कर पर्याप्त आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।