Maharajganj News : हेल्थ आर्गेनाईजेशन में दिलानी थी नौकरी, बदले में मिली 80 हज़ार की धोखाधड़ी

24 Jul 2025 10:53:51

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के जगपुर उर्फ सलामतगढ़ निवासी दंपती पूनम और रविंद्र एक बड़े फ्रॉड के शिकार हो गए। अक्तूबर 2024 में जालसाजों ने हेल्थ ऑर्गनाइजेशन में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली।

पूनम और रविंद्र ने बताया कि वे एक स्कूल में पढ़ाते हैं। कुछ समय पहले अपने बच्चे के दस्तावेज के सिलसिले में वे सचिंद्र नामक व्यक्ति के साथ महराजगंज गए थे। वहां सचिंद्र उन्हें एक ऑफिस में ले गया। पूनम ने जब पूछा कि यह क्या है, तो सचिंद्र ने बताया कि वह एक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते हैं।

उसने दावा किया कि संगठन हर गांव में सुपरवाइजर की नियुक्ति कर रहा है। अगर वे चाहें, तो 15,000 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ नौकरी पा सकते हैं। भरोसा कर पूनम और रविंद्र ने घर जाकर पैसे का इंतजाम किया और सचिंद्र को 15,000 रुपये दे दिए।

पांच दिन बाद ऑफिस से फोन आया कि उनकी ज्वाइनिंग हो गई है। कुछ दिन बाद जालसाजों ने रविंद्र को जिला स्तर पर प्रमोशन का लालच दिया। इसके लिए 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने वह भी जमा कर दिया।
Powered By Sangraha 9.0