Maharajganj News : मांगी थी रिश्वत, हो गए बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

24 Jul 2025 10:01:31

महराजगंज। महराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत धन उगाही के मामले में तैनात जेई अरविंद मेहरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एसडीएम व प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र गौतम ने अरविंद मेहरा की सेवा समाप्त कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक को भेज दी है।

यह कार्रवाई लाभार्थी से आवास स्वीकृति के लिए पैसे की मांग करने के आरोपों के बाद की गई, जिसका खुलासा एक गुप्त वीडियो के माध्यम से हुआ। नौतनवा नगर पालिका परिषद में झारखंड निवासी जेई अरविंद मेहरा पर आरोप था कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक महिला लाभार्थी से आवास स्वीकृति के लिए धन की मांग की।

किसी ने चुपके से धन उगाही लेनदेन की वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी। वीडियो के आधार पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र गौतम ने नौतनवा नगरपालिका परिषद क्षेत्र के संबंधित वार्ड में निरीक्षण किया। जहां जांच में आरोप सही पाए गए।

एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि जेई अरविंद मेहरा से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था और उन्हें एक सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन जेई अरविंद मेहरा मामले में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण या जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। एसडीएम ने बताया कि इस कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी और सूडा निदेशक को प्रेषित की गई है।
Powered By Sangraha 9.0