महराजगंज। आज यूपी बोर्ड 2025 की कंपार्टमेंट परीक्षा मुख्यालय स्थित महराजगंज इंटर कॉलेज में होगी। शुक्रवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने केंद्र व्यवस्थापक डॉ. सुजीत चौधरी की मौजूदगी में सिटिंग प्लान का जायजा लिया। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों को यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम से संबद्ध कर 24 घंटे पूर्व ऑनलाइन कर दिया गया। परीक्षा में 492 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है। परीक्षा के लिए 492 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की निगरानी में संपन्न होगी। सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में 287 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली साढ़े आठ बजे सुबह से साढ़े 11 बजे तक तो इंटर की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5 बजे तक होगी जिसमें 205 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली के परीक्षार्थी सुबह 7:30 बजे बायोमेट्रिक जांच के बाद प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक कमरे में दो निरीक्षक, दो सहायक केंद्र व्यवस्थापक और एक केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।