Maharajganj News : ग्राम सचिवालयों में जल्द शुरू होंगी आधार सेवाएं, शासन की तैयारी

29 Jul 2025 09:27:35

महराजगंज। शासन स्टार से अगस्त माह से ग्राम सचिवालय में आधार कार्ड से सम्बंधित सेवाएं शुरू की जाएँगी, जिनमे सुधार, निर्माण, बदलाव इत्यादि की सुविधा शामिल है। विभाग उन ग्राम सचिवालयों की सूची तैयार कर रहा है जहां कामन सर्विस सेंटर बेहतर कार्य कर रहे हैं।

सूची में उन पंचायत सहायकों का नाम भी उल्लेखित किया जा रहा जो बेहतर कार्य कर रहे हैं। चयनित सचिवालय में 15 अगस्त से यह सुविधा प्रभावी कर दी जाएगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक की तरफ से एक पत्र डीपीआरओ कार्यालय को प्राप्त हुआ है। पत्र में ऐसे 50 ग्राम सचिवालय की सूची मांगी गई है जहां कामन सर्विस सेंटर बेहतर कार्य कर रहे हैं।

अच्छा काम करने वाले पंचायत सहायकों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। तैयार सूची में शामिल सचिवालयों में आधार निर्माण का अधिकार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने, सुधार करवाने करवाने में सुविधा मिल सकेगी।
Powered By Sangraha 9.0