महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में ड्यूटी के समय चिकित्सक, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय के गैरहाजिरी मिलने पर सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सख्त कदम उठाते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रकाश चंद्र चौधरी का वेतन रोक दिया है।
वहीं डॉ. लालदेव व फार्मासिस्ट का एक दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि पांच जुलाई को सुबह करीब 11 बजे सीएमओ को दूरभाष पर सूचना मिली कि सीएचसी धानी में कोई भी चिकित्सक या फार्मासिस्ट ड्यूटी पर नहीं है।
जब जांच की गई तो पता चला कि डॉ. लालदेव ड्यूटी पर हैं, लेकिन शाम 3:25 बजे पुनः जिलाधिकारी व सेवानिवृत आरटीओ बृजेश सिंह ने जानकारी दी कि इमरजेंसी सेवा में भी कोई स्टाफ तैनात नहीं हैं। जबकि डॉ. प्रकाश चंद्र चौधरी न्यायालय में साक्ष्य के लिए मुख्यालय पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए बहदुरी पीएचसी से डॉ. गिरीश चंद्र गुप्ता को भेजा गया ताकि बृजेश सिंह का इलाज कराया जा सके।
बावजूद इसके सीएचसी पर इमरजेंसी सेवा की अनदेखी को गंभीर मानते हुए सीएमओ ने संबंधितों पर कार्रवाई की है। सीएमओ ने बताया कि 24 घंटे इमरजेंसी सेवा वाले स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है। पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान रात नौ बजे इमरजेंसी सेवा में डॉक्टर की अनुपस्थिति पाई गई थी।