
महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित चिकित्सा संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो स्थानों पर अपंजीकृत पैथालॉजी सेंटरों और सोनौली में एक अस्पताल सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी ने पैथॉलाजी सेंटर, निचलौल के ठूठीबारी रोड़ पर स्थित मंड़ी गेट से करीब 100 कदम उत्तर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर दिनेश गुप्ता निवासी विशुनपुरा मिले, जब उनसे संचालित पैथालॉजी का पंजीकरण दस्तावेज मांगा गया तो वे कोई वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए।
इस दौरान उन्होंने बिना पंजीकरण के पैथालॉजी संचालन को गंभीर उल्लंघन मानते हुए लैब को तत्काल सील कर दिया। इसी तरह डिप्टी सीएमओ ने पैथालॉजी, ठूठीबारी बरगदवा बाजार स्थित मेन रोड का निरीक्षण किया।
इस दौरान सेंटर पर रामलगन चौधरी निवासी विशुनपुरा मिले। यहां पर भी पंजीकरण प्रमाणपत्र मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं मिला, इसके चलते उक्त पैथालॉजी सेंटर को सील कर दिया गया। वहीं सोनौली कस्बे में बिना पंजीकरण के संचालित एक अस्पताल सील कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिना पंजीकरण के किसी भी प्रकार की लैब या जांच केंद्र का संचालन स्वास्थ्य नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि जिले में सीएमओ के निर्देश पर पंजीकरण विहीन चिकित्सा संस्थानों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।