
सोनौली। पाल्पा जिला आपदा प्रबंधन समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक राजमार्गों पर रात्रिकालीन वाहन संचालन पर रोक लगा दी है। समिति का कहना है कि वर्षा के कारण सड़क मार्ग पर भूस्खलन ज्यादा होता है।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसून काल में रात्रिकालीन वाहन संचालन न करने का अनुरोध किया गया है। शनिवार को जिला प्रशासन कार्यालय पाल्पा के सूचना अधिकारी एवं सहायक मुख्य जिला अधिकारी ऋषिराम सुबेदी ने बताया कि जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा होगी।
जोखिमपूर्ण सड़कों पर दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक है। रात में ऊपर से चट्टानें और मिट्टी गिरने की संभावना है, इसलिए यात्रियों, मालवाहक, निजी और सार्वजनिक वाहनों से रात में यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया जाता है।
इन प्रमुख सड़क खंडों पर रात में आवाजाही प्रतिबंधित है, उनमें बुटवल सिद्धबाबा-रामडी सड़क खंड, तानसेन-रिडी-तमघास सड़क, हरथोक, छाहरा, तिंगिरे, आर्यभंजयांग, ताहू-रामपुर सड़क खंड शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वह आवश्यक निगरानी और प्रबंधन के लिए तैयार रहेगा।