
Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस' के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। शो के मेकर्स ने 31 जुलाई को इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें होस्ट सलमान खान नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस बार शो का थीम है- 'घरवालों की सरकार', जो इसे पहले से बिल्कुल अलग बना रहा है।
सलमान खान इस बार नेता के लुक में टीजर की शुरुआत सलमान खान के नए अवतार से होती है, जहां वो एक राजनेता की तरह दर्शकों को संबोधित करते हुए दिखते हैं। सलमान कहते हैं-"दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार। बहुत मजा होने वाला है यार!"
इस लाइन से साफ है कि शो में इस बार कंटेस्टेंट्स को पहले से ज्यादा पावर मिलने वाली है, क्योंकि घर अब एक इंसान नहीं, बल्कि सभी घरवालों की राय से चलेगा।
आमतौर पर हर साल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है, लेकिन इस बार शो पहले ही 24 अगस्त से ऑनएयर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन लगभग 6 महीने चलेगा और जनवरी 2026 तक खत्म होगा, जिससे ये बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन सकता है।