Maharajganj News : आम आदमी पार्टी ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन कर नया आधार कार्ड व सुधार की मांग की
11 Aug 2025 18:07:49
दुर्गेश प्रजापति
निचलौल। आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम महाराजगंज के नाम से सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को देकर मांग किया कि निचलौल क्षेत्र में कहीं पर भी नया आधार कार्ड नहीं बन रहा।
नया आधार कार्ड न बनने से क्षेत्र की जनता परेशान है। निचलौल क्षेत्र के लोगों को नया आधार कार्ड बनाने आधार कार्ड अपडेट करने आधार कार्ड सुधार करने के लिए महाराजगंज में जाकर सुबह से लाइन लगाना पड़ता है उसके बाद भी समय से काम नहीं होता है।
पार्टी द्वारा आधार कार्ड के संबंध में कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया कि निचलौल तहसील व ब्लॉक स्तर पर नया आधार कार्ड बनाने का सेंटर खुलवाया जाए और उसके साथ प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर नया आधार कार्ड बनाने व सुधार करने तथा बच्चो का आधार अपडेट करने का आदेश दिया जाये। प्रदर्शन के दौरान सुदामा रामनरेश सत्तार अली श्रीकांत मोहम्मदिन सागर सिंह मजिद परशुराम तैयब अली अली हसन निजामुद्दीन शौकत अली मंटू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।