Maharajganj News : दो बाइक्स आमने-सामने टकराई, एक घायल, एक की मौत
18-Aug-2025
Total Views |
ठूूूूठीबारी। निचलौल-महराजगंज मुख्य मार्ग भागाटार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्षेत्र में आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।
ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसुनपुर निवासी रामबहाल यादव शनिवार की रात सिदुरियां थाना क्षेत्र के बागापार अपने बीमार पत्नी वंदना के पास जा रहे थे रात्रि करीब 11 बजे अभी वह भागाटार पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालात गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल रेफर कर दिया।
यहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक रामबहाल यादव के दो बच्चे हैं। घटना से पत्नी वंदना का रो-रो कर बुरा हाल है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।