UP Politics : पूजा पाल का सपा से निष्कासन, यूपी की राजनीति में नया सियासी मोड़
19-Aug-2025
Total Views |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में नया सियासी मोड़ तब आया जब समाजवादी पार्टी (सपा) ने कौशांबी की चायल विधानसभा सीट की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सपा के इस फैसले ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अखिलेश यादव के ‘पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक’ (PDA) फॉर्मूले के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करने का मौका दे दिया है। पाल और बघेल समाज के प्रभावशाली वोट बैंक को अपने पाले में करने की बीजेपी की रणनीति अब और मुखर हो गई है।
पूजा पाल को सपा ने 14 अगस्त 2025 को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई तब हुई, जब पूजा ने विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की खुलकर तारीफ की।
पूजा ने अपने पति, पूर्व विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने उन्हें न्याय दिलाया, जबकि सपा ने इस मामले में कभी उनका साथ नहीं दिया। इस बयान ने सपा नेतृत्व को नाराज कर दिया, जिसके बाद अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।