Gold Rate 9 carat : अब 9 कैरेट सोने के आभूषणों की बढ़ी मांग, कम दाम और आकर्षक डिज़ाइन बने लोगों की पसंद

02 Aug 2025 11:13:28

9 Carat Gold Rate : 
सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी भी मान चुके हैं कि अब 24 कैरेट सोने की बढ़ी कीमतें कम नहीं होने वाली। बीआईएस ने गत माह 9 कैरेट सोना को हॉल मार्क के दायरे में लाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद 9 कैरेट सोने के आकर्षक जेवर बाजार में पहुंचने लगे हैं। रेट कम होने के कारण बिक्री भी बढ़ने लगी है। हालांकि निवेश करने के लिए लोग 24 कैरेट का सोना ही खरीद रहे हैं।

स्वर्ण कारोबारी सतीश सोनी ने बताया कि 9 कैरेट सोने के आभूषण लगभग सात माह पहले से आ रहे हैं। भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से हॉल मार्किंग होने से इसकी वापसी पर लगभग 37 फीसदी सोने के मूल्य का भुगतान पा सकेंगे। हॉल मार्किंग से खरीदारों का विश्वास बढ़ेगा और रोल्ड गोल्ड, आर्टिफिशियल ज्वैलरी का क्रेज भी कम होगा जो आभूषण कारोबार व उपभोक्ता दोनों के लिए बेहतर है।

कारोबारी गणेश वर्मा ने बताया कि 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का रेट लगभग एक लाख रुपये तक पहुंच गया है जबकि 9 कैरेट का रेट 61 हजार प्रति 10 ग्राम है। शादी-विवाह के लिए सबसे जरूरी मंगलसूत्र की बात करें तो लगभग 20 ग्राम में आकर्षक डिजाइन मिलेगा। 24 कैरेट में 20 ग्राम के लिए लगभग 2.50 लाख खर्च करने पड़ेंगे जबकि 9 कैरेट का लेने पर मात्र 1.30 लाख ही देने होंगे। 5 वर्ष बाद इसे एक्सचेंज करने पर 70-80 हजार रुपये मिल सकेंगे यह बेहतर विकल्प बनेगा।

आभूषण विक्रेता गोविंद वर्मा ने बताया कि 24 कैरेट सोने की खरीद जेवरों के लिहाज से कम और निवेश के लिए अधिक किया जा रहा है। ऐसे में लोग 24 कैरेट जेवर की जगह बिस्किट ही खरीदते हैं।
Powered By Sangraha 9.0