Maharajganj News : कमर के नीचे है तकलीफ तो यहाँ नहीं होगा आपका एक्सरे

    02-Aug-2025
Total Views |

घुघली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है। पुरानी और अधूरी मशीन से सिर्फ कमर से ऊपर का एक्सरे किसी तरह से होता है। कुल्हे, घुटने और पैर से जुड़ी तकलीफों के मामले में मरीजों को प्राइवेट पैथालॉजी का सहारा लेना पड़ता है।

सीएचसी के जिम्मेदार मरीजों को जिला अस्पताल भेज देते हैं। जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन में बेड स्टैंड नहीं लगा है। टेक्नीशियन सिर्फ कमर के ऊपर का ही एक्सरे कर पाते हैं। कमर के नीचे एक्सरे जांच के लिए जिम्मेदार जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं।

एक्सरे कराने आए मनोज, लीला, विजय आदि ने बताया कि सीने में परेशानी है। डॉक्टर से दिखाया तो उन्होंने कहा कि एक्सरे यहीं पर होता है। रिपोर्ट लेकर आओ तो दवा तभी लिखेंगे। घुघली के रामायण ने कहा कि अस्पताल पर अगर नई डिजिटल एक्सरे मशीन लग जाती तो मरीजों को परेशानी नहीं होती। खानपुर निवासी रामसमुझ ने बताया कि बेटी के पैर में परेशानी थी। सीएचसी पर इलाज के लिए आए तो डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।