Maharajganj News : बदले जायेंगे जर्जर तार और ओवरलोड ट्रांसफार्मर, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

    02-Aug-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लोगों को लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात मिलेगी। इसके लिए जर्जर बिजली तार और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। शासन के आदेश पर बिजली अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जर्जर तार व ट्रांसफार्मर का सर्वे कार्य शुरू हो गया है।

जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के घर और दुकान रोशन करने के लिए हाईटेंशन व एलटी लाइन के साथ करीब 16 हजार ट्रांसफार्मर लगे हैं। लेकिन वर्षों से दौड़ रहे कई हाईटेंशन व एलटी तार जर्जर हो गए हैं। जर्जर तार के चलते स्पार्किंग व टूटकर गिरने से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है।

जर्जर ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक बिजली खपत हो रही है। इससे कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की मार झेलनी पड़ रही है। पीक ऑवर में लो-वोल्टेज होने से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है।

शासन ने उपभोक्ताओं की इस बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही बिजली अधिकारी जर्जर तार व ट्रांसफार्मरों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है। फीडरवार जेई की टीम जर्जर तार व ट्रांसफार्मर की सर्वे कर रही हैं।

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जर्जर तार व ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू होगा। जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने के बाद उपभोक्ताओं का लो-वोल्टेज से निजात मिलने के साथ ही कटौती की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। जर्जर तार और ट्रांसफार्मरों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जर्जर तार व ट्रांसफार्मरों की बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा करने से बिजली हानी काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगी। उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या दूर हो जाएगी।