निचलौल। कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के कटखोर में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी रसीद को एजेंट ने सऊदी में चालक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा देकर सऊदी भेज दिया। वहां पर पीड़ित से सीमेंट लोडिंग कराया जाने लगा।
शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी इकबाल अहमद निवासी बालापार थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गांव कटखोर निवासी रसीद ने 20 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दाखिल वाद में बताया कि चौक थाना क्षेत्र के गांव नक्शा-बक्शा निवासी अली रजा के घर इकबाल का ससुराल है, जहां पर उनका अक्सर आना जाना लगा रहता है।
इसी बीच इकबाल के ससुराल के ही रहने वाले गनेश से उनकी मुलाकात हुई। रसीद ने गनेश से बताया कि वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा है। गनेश ने गोरखपुर जिले के थाना चिलुआताल के गांव बालापार निवासी इकबाल अहमद से गनेश की बात कराई। क्योंकि इकबाल अहमद उनके कई रिश्तेदारों को विदेश भेज चुका था। उसके बाद इकबाल उनके घर पहुंचा। जहां से दोनों नक्शा बक्शा निवासी गनेश के घर पहुंचे। इस दौरान एजेंट इकबाल ने कहा कि उनके पास चालक का वीजा है, जिसका प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन है। इसके लिए एक लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा।
गनेश ने 78600 रुपये ऑनलाइन भेज दिया और 21400 रुपये नकद दिया। उसके बाद एजेंट ने गनेश को विदेश भेज दिया। सउदी अरब में रसीद से सीमेंट की बोरी को ट्रक पर लोडिंग कराने का कार्य कराया जाने लगा।