परतावल। ग्राम सभा महम्मदा में मंगलवार की सुबह राशनकार्ड धारकों का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने कोटेदार के दरवाजे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
लाेगों ने आरोप लगाया कि कोटेदार पिछले तीन महीने से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार घटतौली भी करता है। लोगों ने दुकान निलंबित कराने की मांग की है। लोगों का गुस्सा देख कोटेदार घर का दरवाजा अंदर से बंद कर छिप गया। उग्र भीड़ का हंगामा देख किसी ने पुलिस सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ग्राम प्रधान विरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में राम सवारे, नरसिंह, कतवारू, मीरा, जगरनाथ, अनिरूद्ध, बृजेश, सुशीला, संदीप, मिथिलेश, राकेश, राम नगीना, परदेशी, जगलाल ने प्रदर्शन किया।