UP politics : उप निबंधक पर मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति की जमीन का रजिस्ट्री का घोटाला, कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
26 Aug 2025 20:29:42
UP politics : नौतनवा तहसील के उप निबंधक पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। 65 प्रतिशत मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति राजेंद्र की जमीन का नियम-विरुद्ध रजिस्ट्री करा की गई है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की शिकायत 28 जुलाई को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उप निबंधक का मनोबल बढ़ा है। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से प्रमाणित 65 प्रतिशत मानसिक अक्षमता वाले व्यक्ति की जमीन का बैनामा नियमों को ताक पर रखकर किया गया। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि इस मामले की जांच पहले अपर जिलाधिकारी न्यायिक को सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। इससे उप निबंधक का दुस्साहस और बढ़ा है।
इस दौरान शरदेंदु पांडेय, मीडिया चेयरमैन जयप्रकाश लाल, जिला कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अफजल अब्बासी, शेषमणि गुप्ता, हृदय नारायण पांडेय आदि उपस्थित रहे।