Maharajganj News : टप्पेबाजों ने गिरायी नकली नोटों की गड्डी, फिर किया ये कांड

    29-Aug-2025
Total Views |

भिटौली। थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे के घुघुली मार्ग पर एक महिला ठगी का शिकार हो गयी। ठगों ने गुरुवार शाम महिला से कान का झुमका व मंगलसूत्र ठग लिया। ठगों ने रुपये की गड्डी गिराकर महिला को लालच दिया और उसके गले से मंगलसूत्र व कान की बाली लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पकड़ी सिसवा निवासी अजोरा देवी अपने मायके बरियारपुर से घर लौट रही थीं। शिकारपुर से पैदल ही पकड़ी सिसवा के लिए जा रही थी। टप्पेबाजों के एक सदस्य ने रुमाल में बंधी नकली नोटों की गड्डी महिला के आगे सड़क पर गिरा दी। महिला गड्डी उठाने पर दो अन्य ठग वहां पहुंच गए। आपस में समझौते का नाटक रचते हुए पहले ठग ने महिला को यह भरोसा दिलाया कि रुपये बाद में बांट लेंगे।