Maharajganj News : 11 साल के हिमांशु की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने किया महराजगंज में जाम, बुलडोज़र और एनकाउंटर की मांग
29 Aug 2025 19:56:15
महराजगंज। रहस्यमय परिस्थितियों में गायब चिउरहा निवासी हिमांशु चौधरी का शव गुरुवार की सायं दुबौली नहर में मिला। मामले में स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों संग जिला उद्योग चौराहे पर महराजगंज-फरेंदा मार्ग जाम किया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई।
बच्चा पिछले पांच दिन से लापता था। आज सुबह परिजनों ने उद्योग चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों के साथ जाम लगाकर बुलडोजर कार्यवाही और एनकाउंटर की मांग की। जाम के चलते करीब पांच थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
महराजगंज सदर कोतवाली के चीउरहा वार्ड के रहने वाले इस मासूम का नाम हिमांशु था, जो 11 साल का था और कक्षा पांच का विद्यार्थी था। बदमाशों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को करीब आठ किमी दूर दुबौली गांव के पोखरे में फेंक दिया गया। परिजन पहले ही दिन से आरोप लगा रहे थे कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बीती रात उसका शव मिला, तब जाकर अपहरण और हत्या की कहानी सामने आई। निर्मम हत्या से परिजन बेसुध हैं।
फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रयासरत है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पहले अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था और उस मामले में गवाही न देने के कारण वह बेहद नाराज था। इसी नाराजगी की वजह से उसने इस मासूम की हत्या की। फिलहाल पुलिस का बयान सामने आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।