Maharajganj News : जिला अस्पताल में बिक रही थी जेनरिक की जगह ब्रांडेड दवा, डीएम के निर्देश पर इसपर कार्रवाई शुरू

29 Aug 2025 11:04:10

महराजगंज। जिला संयुक्त चिकित्सालय में जेनेरिक दवाओं की जगह ब्रांडेड दवाएं बेचने के मामले में स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। यह खबर सामने आने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने की जानकारी दी है।

सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत ने जांच समिति में शामिल जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राजीव यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी और औषधि निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय को निर्देश दिया है कि वह जिला संयुक्त चिकित्सालय में जाकर तथ्यों की गहन जांच कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0