Maharajganj News : वन विभाग नदारद रहा तो खुद गाँव के युवकों ने पकड़ा घर में घुसा अजगर
29 Aug 2025 10:31:54
नौतनवा। नगर के इंदिरा नगर वार्ड में बीते पांच दिनों से अजगर के डर के साये में जी रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। अजगर निकलने की सूचना के पांच दिनों बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इस बीच बुधवार की रात अचानक अजगर को घर में घुसता देख लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसी तरह अजगर को पकड़ा और सुरक्षित ले जाकर नदी में छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका परिषद नौतनवा के इंदिरा नगर वार्ड स्थित एक गड्ढे में पांच पहले एक अजगर नजर आया था। सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। लेकिन वनकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचने की बजाए टाल-मटोल करते रहे, जिससे पांच दिनों तक लोग भयभीत रहे।
इस बीच बुधवार की रात उस विशालकाय अजगर संतोष रौनियार के घर में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। तत्काल मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार एवं वार्ड के ही एक युवक पवन कुमार ने अजगर को पकड़ लिया और नदी में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।