Maharajganj News : रेलवे में किराये पर वाहन लगाने के मामले में एक और वाहन गोरखपुर में मिला, बाकी मालिकों की पुलिस से गुहार
29-Aug-2025
Total Views |
नौतनवा। रेलवे में किराए पर वाहन लगवाने के नाम ठगी का मामला अब गहराता जा रहा है। लापता किए गए वाहनों में से एक और बुधवार की रात को उसके स्वामी को गोरखपुर में मिला। अन्य वाहन स्वामियों ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक से वाहन दिलवाने की मांग की।
वाहन स्वामी सद्दाम हुसैन, सगीर अहमद, तैयब अंसारी व पप्पू प्रसाद ने बताया कि एक जालसाज ने रेलवे में किराए पर लगवाने के नाम पर चारपहिया वाहनों को लिया था। किराए के रूप में 1,000 रुपये प्रतिदिन देने का आश्वासन दिया था। कुछ दिनों बाद वाहन का किराया मिलना बंद हो गया।
बाद में पता चला कि उनके वाहन रेलवे में नहीं कहीं और चलाए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही उससे वाहन वापस करने को कहा लेकिन आरोपी वाहन वापस नहीं कर रहा।