Maharajganj News : पिता के अंतिम संस्कार में मदद करने वाले राशिद और वारिस कुरैशी को मिला सम्मान

29 Aug 2025 12:44:17

नौतनवा। बीते दिनों नौतनवा में एक मार्मिक घटना हुई, जिसमे पिता की मृत्यु के बाद बच्चों के पास पिता के शव का अंतिम संस्कार करने के पैसे नहीं थे, इसमें मासूम बच्चों का सहयोग करने वाले दोनों भाइयों राशिद और वारिस कुरैशी को आगाज फाउंडेशन के प्रबंधक वसीम खान ने सम्मानित किया।

गुरुवार शाम वसीम खान उन सभासद भाइयों के घर पहुंचे और उन्हें फूलमाला पहनाते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनके कार्यों की सराहना की।

वसीम खान ने कहा कि जाति और धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर इन दोनों भाइयों ने जो मानवता की मिसाल पेश की है वह सदियों तक याद किया जाएगा। इसे हम सभी को प्रेरणा के रूप में स्वीकार करते हुए एकरूपता और एकजुटता को बल देने की जरूरत है। इस दौरान अनिल चोखानी, व्यापारी नेता सीताराम अग्रहरि, गंगाजल चौरसिया, राजीव शर्मा, जावेद कुरैशी, जगदीश मद्धेशिया मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0