Maharajganj News : सोनौली बॉर्डर पर लगा 8 किमी लंबा जाम, दशहरा से पहले बढ़ा निर्यात, ट्रकों को कतार से निकालने में दलाल सक्रिय
29-Aug-2025
Total Views |
सोनौली। दशहरा पर्व के पहले भारत-नेपाल के बीच बढ़े निर्यात के कारण सोनौली बॉर्डर पर ट्रकों की कतार लग गई है। जाम लगते ही सक्रिय दलाल ट्रकों को कतार से निकालकर नेपाल पहुंचाने लगे।
गुरुवार को कतार से निकले ट्रकों के कारण लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे स्कूल वाहन काफी देरी से पहुंचे तो बच्चों को वापस लौटा दिया गया। नेपाल में दशहरा पर्व के पूर्व सोनौली बॉर्डर पर करीब 8 किलोमीटर मालवाहक ट्रकों का जाम लगा गया।
त्योहार के दौरान भारत से नेपाल निर्यात दोगुना होने के कारण सीमा पर ट्रकों की संख्या बढ़ जाती है। जाम के कारण नेपाल के व्यापारी आयातित माल को किसी भी हालत में पास कराने के लिए दलालों को मोटी रकम देने को तैयार हैं। आरोप है कि सोनौली के एक सिपाही की मिलीभगत से नौतनवा थाना क्षेत्र के बनैलिया मंदिर से कतार से निकाल कर ट्रकों को सोनौली के बुद्ध चौक तक पहुंचाया जा रहा है।