जहां बाकी फिल्में दर्शकों को खींचने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं, वहीं ये फिल्म सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।
फैंस अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का हिंदी वर्जन जियो सिनेमा या जियो हॉटस्टार पर आ सकता है। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल डेट या प्लेटफॉर्म क ऐलान नहीं किया गया है।
फिल्म के तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन अलग-अलग रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जा सकते हैं, जिससे रीजनल दर्शकों तक फिल्म को पहुंचाया जा सके।
करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। 25 जुलाई को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए। 10 दिनों में भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 91.25 करोड़ रुपये रहा। रविवार, यानी 10वें दिन, फिल्म ने जबरदस्त छलांग लगाई और 23.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले दिन की तुलना में 52% ज्यादा थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 112 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।