Mahavatar Narsimha : अभी किसी OTT प्लेटफार्म पर नहीं आएगी 'महावतार नरसिम्हा', जानें फिल्म मेकर्स ने क्या कहा

06 Aug 2025 08:14:01

Mahavatar Narsimha :
इस समय 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास बना रही है। इस एनिमेटेड फिल्म ने देशभर के दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। यह सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक खास फिल्म बन चुकी है। सिनेमाघर लगातार फुल हो रहे हैं और दर्शकों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर इसकी तेज़ रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही। होम्बले फिल्म्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है, और एक और यादगार हिट दी है। हालांकि, फिल्म के ओटीटी पर आने की अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन मेकर्स ने इन सारी अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर यह ऐलान करते हुए मेकर्स ने लिखा - "हम 'महावतार नरसिम्हा' को लेकर दर्शकों के उत्साह और ओटीटी की चर्चा के लिए आभारी हैं - लेकिन फिलहाल, यह फिल्म केवल दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल रही है। अभी तक किसी भी ओटीटी डील को फाइनल नहीं किया गया है। कृपया सिर्फ हमारे आधिकारिक हैंडल से आने वाले अपडेट पर ही भरोसा करें। आपका भरोसा ही सनातनी गरज को ताकत देता है!"
Powered By Sangraha 9.0