Maharajganj News : आनंदनगर-घुघली-महराजगंज परियोजना को रफ़्तार, बिजली के खम्भे हटाने की राशि जारी

    08-Aug-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले की बहुप्रतीक्षित आनंदनगर-घुघली-महराजगंज नई रेल लाइन परियोजना के कार्यों ने तेजी पकड़ ली है। इस के पहले चरण में रेलवे ट्रैक के रास्ते में आ रहे विद्युत खंभों को जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए विद्युत विभाग को आवश्यक धनराशि 1,80,5846 रुपये आवंटित कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में करीब 100 खंभे हटाए जाएंगे ताकि रेल लाइन निर्माण में कोई बाधा न उत्पन्न हो। जानकारी के अनुसार, यह रेल परियोजना कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। पहले चरण में घुघुली से महराजगंज तक 24.8 किमी लाइन बिछेगी। रेल विभाग की ओर टेंडर जारी हो चुका है।

रेल लाइन निर्माण के लिए 29 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही 33 केवी, 11 हजार वोल्ट और एलटी (लो टेंशन) की लाइन को स्थानांतरित किया जाएगा।

विद्युत विभाग की ओर से 37 स्थानों की पहचान की गई है जहां लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। विभाग की ओर से करीब 100 विद्युत पोल लगाए जाएंगे।