UP Politics : नौतनवा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राहुल गाँधी का पुतला दहन

01 Sep 2025 08:35:22

नौतनवा
। बिहार में प्रधानमंत्री एवं उनकी माता के विरुद्ध अभद्र भाषा के प्रयोग से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंककर आक्रोश दर्ज कराया।

इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह की ओछी हरकत की गई वह शर्मनाक है।

इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह काम है। राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान ओमप्रकाश, सुधांशु उर्फ राजन वर्मा, दुर्गेश, सुनील, निखिल, सनोज, जुगुल किशोर, प्रेम जायसवाल, मनोज, हरिनारायण, संतोष व अन्य मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0