
धानी बाजार। मंगलवार को खाताधारकों ने खाते से लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाकर उपडाकघर धानी बाजार में हंगामा किया। परेशान डाककर्मियों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों और पुलिस के आश्वासन के बाद खाताधारक शांत हुए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को धानी बाजार निवासी श्रवण कुमार अग्रहरी, त्रिपुरारी अग्रहरी, संजय कुमार व जाकिर हुसैन ने उप डाकघर कार्यालय पहुंचकर खाते से रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सूचना पर पहुंचे डाकघर निरीक्षक फरेंदा अनूप चौधरी ने सभी खाताधारकों की बातों को सुना और मामले की जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने भी खाताधारकों को शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।