
खनुआ। क्षेत्र के झारखंडी मंदिर के पास से कार में लदी 11 बोरी यूरिया के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए कृषि विभाग को सौंप दिया है।
सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के इंस्पेक्टर अभिनेष कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अस्पताल चौराहा नौतनवा के नजदीक एक मंदिर के पास यूरिया आने वाली है, जिसे नेपाल में बेचा जाना है। सूचना मिलते ही समवाय प्रभारी ने गश्त पार्टी कमांडर उपनिरीक्षक अरुण डेका को दे कर मौके पर पहुंचने के लिए कहा।
उपनिरीक्षक अरुण डेका के साथ तीन अन्य जवानों के साथ संयुक्त स्पेशल गश्ती दल मौके पर पहुंच गए। तभी एक व्यक्ति सफेद कार से आता हुआ दिखाई दिखा। गश्त दल ने घेरकर कार को पकड़ लिया। कार में बैठे व्यक्ति ने पूछने पर बताया कि कार में यूरिया खाद है। कड़ाई से पूछताछ व यूरिया खाद से जुड़े जरूरी कागजात और लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह संतोषजनक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया।