महराजगंज। रजिस्ट्री विभाग में पिछले एक सप्ताह से सर्वर की समस्या के कारण काश्तकारों को जमीनों की रजिस्ट्री कराने में परेशानी हो रही है। सदर, निचलौल, फरेंदा और नौतनवा के रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर के रुक-रुककर चलने की वजह से बैनामा कराने आए लोग निराश होकर लौट गए। विभाग का कहना है कि दोपहर बाद सर्वर बहाल हो गया और कुछ लोगों की रजिस्ट्री हो सकी।
जानकारी के अनुसार, जिले के चारों उप निबंधक कार्यालयों में सर्वर की दिक्कत ने काश्तकारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैं। फरेंदा उपनिबंधक कार्यालय में सुबह 10:25 बजे बृजभान जमीन की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कागजातों की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जब वे सब रजिस्ट्रार के पास गए तो सर्वर ठप होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी।
उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि सुबह से इंतजार करने के बावजूद उन्हें बिना काम के लौटना पड़ रहा है। इसी तरह निचलौल रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे गोबिंद ने बताया कि वे सुबह 11:15 बजे जमीन की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थे लेकिन सर्वर फेल होने की वजह से उनका काम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है और बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
नौतनवा रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दयाराम मिले, उन्होंने भी यही शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे सुबह से रजिस्ट्री के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका बैनामा नहीं हो सका।
सदर उपनिबंधक कार्यालय के बाहर मातिबर ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही सर्वर डाउन था। कई काश्तकार तीन से चार घंटे तक कार्यालय में इंतजार करते रहे, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।