
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar : बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों सुर्ख़ियों में है। शो का सबसे खास आकर्षण वीकेंड का वॉर होता है। घर वालों और घर के बाहर वालों को भी सलमान खान के वीकेंड के वार का इंतजार रहता है, लेकिन आपको बता दें कि इस बार वीकेंड का वार अधूरा लग सकता है क्योंकि सलमान खान इस बार वीकेंड का वार शूट नहीं करने वाले हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान इस हफ्ते का वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे। बल्कि उनकी जगह लेने आ रहे हैं खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार और अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेने वाले एक्टर अरशद वारसी। ये दोनों सितारे शो भी होस्ट करेंगे और घर वालों की भी क्लास लगाते नजर आएंगे। वैसे बता दें कि इन दोनों एक्टर्स की फिल्म 'जॉली LLB 3' आ रही है और इसे ही प्रमोट करने के लिए सितारे बिग बॉस के सेट पर आ रहे हैं। फिलहाल तो दोनों का एक साथ सेट पर होना और वीकेंड का वार शूट करना काफी एंटरेस्टिंग होने वाला है।
आपको बता दें कि सलमान खान को शो की जान कहा जाता है। हर कंटेस्टेंट और दर्शक पूरे हफ्ते बस वीकेंड के वार का इंतजार करता रहता है, लेकिन सलमान खान इस हफ्ते नजर नहीं आने वाले हैं क्योंकि वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। सोर्स की माने तो सलमान खान अपने आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिन सलमान खान का फर्स्ट लुक भी शूटिंग के सेट से वायरल हुआ था। सलमान खान आर्मी वर्दी में नजर आ रहे थे। सलमान खान के इस लुक को देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल चार गुना बढ़ गया है।