Gorakhpur News : डिटर्जेंट और केमिकल से पनीर बनाने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट

11 Sep 2025 09:45:57

गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के बरईपुर में डिटर्जेंट और हानिकारक केमिकल से पनीर तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बुधवार को दर्ज इस मामले में फैक्टरी संचालक मोहम्मद खालिद अंसारी के साथ हरियाणा के नूह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के नईगांव निवासी मो. सकील और मो. वाहिद को नामजद किया गया है।

खालिद को इससे पहले पिपराइच थाना पुलिस जेल भेज चुकी है। दरअसल, 20 मई को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में फैक्टरी पर छापा मारा था। जांच में पाया गया कि दूध की जगह डिटर्जेंट, रीठा, रिफाइंड तेल और अन्य केमिकल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था। फैक्टरी में सिर्फ कुछ लीटर दूध मिला, जबकि ढाई क्विंटल तैयार पनीर जब्त कर नष्ट कराया गया।

पनीर के नमूनों की जांच रिपोर्ट भी फेल आई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि पनीर स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। जांच में खुलासा हुआ कि खालिद प्रतिदिन लगभग 40 क्विंटल मिलावटी पनीर तैयार कर कुशीनगर, महराजगंज और संतकबीरनगर जिलों में सप्लाई करता था।

पनीर शाम को वाहनों के जरिये भेजा जाता था और लौटते समय उन्हीं वाहनों से मिल्क पाउडर व अन्य केमिकल लाए जाते थे। पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को संगठित अपराध मानते हुए गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में गिरोह के तीन गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया है।


Powered By Sangraha 9.0